उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर के ग्राम बसवां में बेतवा नदी के टापू फंसे चरवाहा का रेस्कयू किया गया

ललितपुर में राजघाट बांध से छोड़े जा रहे 3 लाख 50 हजार क्यूसेक से अधिक पानी के कारण बेतवा नदी उफान पर है। इस उफान के चलते ग्राम बसवां 45 वर्षीय चरवाहा नारायण सिंह यादव पानी के बीच फंस गया था ,उसका रेस्कयू गुरुवार को एनडीआरएफ ने कर लिया हैं ।