उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मेडिकल कालेज में नौकरी लगवाने का झांसा देकर हड़पी रकम, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के मोहल्ला तालाब पुरा निवासी विवेक साहू पुत्र रामबाबू साहू ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि वह और उसके साथ ही शिक्षित बेरोजगार डिग्री होल्डर है जिन्हें नौकरी की तलाश थी और वह जनपद के मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगवाने चाहते थे जब वह नौकरी की तलाश में भटक रही थी इसी दौरान उनकी मुलाकात कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेतवास निवासी डॉक्टर पंकज पुरोहित पुत्र रामगुलाम पुरोहित के साथ हुई। जब उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अपनी नौकरी लगवाने की इच्छा जाहिर की तब पंकज पुरोहित ने उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपी पंकज पुरोहित ने उनके साथ मीठी-मीठी बातें करके उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया और नौकरी लगवाने के नाम पर सभी आठ अभ्यार्थियों से बड़े पैमाने पर रिश्वत का भी पैसा ले लिया और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए जब वह नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे तब उन्हें जानकारी हुई कि यह फर्जी नियुक्ति पत्र हैं। इसके बाद उन्होंने विपक्षी डॉक्टर पंकज पुरोहित से अपना दिया हुआ पैसा वापस मांगा तो दबंग विपक्षी ने उनका पैसा तो वापस नहीं दिया बल्कि खुद आत्महत्या कर लेने और झूठे आत्महत्या के केस में फसाने की धमकी दी। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी डॉक्टर पंकज पुरोहित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *