स्मार्ट मीटर के विरोध में व्यापारियों का हल्ला बोल

व्यापारी बोले स्मार्ट मीटर से आ रही चार गुना बिल, गोवा की ब्लैकलिस्टेड कम्पनी को हटाआ जाए
ललितपुर। विधुत विभाग द्वारा जिले में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से व्यापारियों व शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्मार्ट मीटरों के लगने से बिजली का बिल चार से पांच गुना अधिक आ रहा है। इससे मध्यम वर्ग व निम्न वर्ग बहुत परेशान हैं, उसके आगे परिवार चलाने की समस्या आन खड़ी हो गई है कि वह बिल भरे कि परिवार का भेंट भरे। उन्होंने गोवा कि ब्लैकलिस्टेड कम्पनी से मीटर नहीं लगवाने की मांग की है, इतना ही नहीं बीते दिनों ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यापारियों के लिए अभद्र भाषा बनिया का प्रयोग कर अपमानित किया था, उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से इसका संज्ञान लेकर ऐसे मंत्री पर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान अनेक व्यापारी नेता मौजूद रहे।