उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सतरवांस तक डाली जाए पक्की सड़क, ग्रामीणों ने डीएम को सुनाया दर्द

ललितपुर। ब्लाक बिरधा अंतर्गत ग्राम सतरवांस के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एन एच 44 से मात्र चार किलोमीटर दूर उनके गांव तक पक्की सड़क बनवाने की मांग की है। इस दौरान ग्राम सतरवांस निवासी रानू राजा ने डीएम को बताया कि उनका गांव एन एच 44 से मात्र चार किलोमीटर दूर पड़ता है, पर गांव तक जाने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है। बरसात के मौसम में लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है। खासतौर पर बच्चों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती है। उन्होंने पक्की सड़क बनवाए जाने की मांग की है। इस दौरान नरेंद्र राजा, भूरे कुशवाहा, रविंद्र सिंह, हरिया, राजू कुशवाहा, इंद्रजीत राजा, लल्लू राजा आदि मौजूद रहे।