छात्राओं से भरी टैक्सी और मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत, करीब आधा दर्जन घायल, एक की हालत गंभीर

तालबेहट: कोतवाली क्षेत्र के पूराकला रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में छात्रों से भरी एक 3 पहिया टैक्सी और एक मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में कई छात्राएं शामिल हैं, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उड़वाहा तिराहे मोड़ पर हुआ। 3 पहिया टैक्सी तालबेहट से जा रही थी,और पूराकला तरफ से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जिन्हे मे बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। और सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है।इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया है।