उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नवागंतुक जिलाधिकारी ने की जन सुनवाई, बोले पीड़ितों को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता

ललितपुर। गुरूवार सुबह जिलाधिकारी अमनदीप डुली अपने कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जन सुनवाई करते हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिनस्थों को आदेशित किया। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि हर पीड़ित को न्याय एवं उनका हक मिले। तो वहीं उन्होंने बताया कि शासन की योजनाएं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े पात्र व्यक्ति को मिले। इसके लिए वह स्वयं अधिनस्थों के साथ मिलकर काम करेगे। कोई भी पात्र सरकार की योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। जन सुनवाई के दौरान अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।