गिरार गिरी जी मंदिर में चोरी की वारदात, दानपात्र से नकदी ले उड़े अज्ञात चोर

ललितपुर । आदिनाथ स्वामी अतिश क्षेत्र गिरार गिरी जी मंदिर समिति ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को देकर चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
बताया गया है कि जनपद थाना गिरार के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल आदिनाथ स्वामी अतिशय क्षेत्र गिरार गिरी मंदिर में बीती रात एक चोरी की बड़ी वारदात को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में स्थित पार्श्वनाथ जिनालय के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दानपात्र में रखी नकदी चुरा ली।
घटना की जानकारी तब हुई जब आज सुबह लगभग 6:00 बजे मंदिर में पूजा करने पहुंचे पुजारी अरविन्द जैन ने मंदिर के ताले टूटे हुए देखे। उन्होंने तुरंत मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद क्षेत्रीय समाज के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही गिरार थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। मंदिर कमेटी एवं समाजजनों ने इस चोरी की घटना पर गहरी चिंता जताई है।