नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा: अज्ञात ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

ललितपुर। कस्बा विरधा में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात ट्रक ने 40 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान थाना पाली क्षेत्र के ग्राम पिपरिया निवासी मनोज पुत्र रामसिंह के रूप में हुई है। शव की शिनाख्त आज सुबह तब हो सकी जब विरधा के लोगों ने दुर्घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। मृतक के चचेरे भाई जगत के अनुसार, मनोज विरधा में ही रहकर मिस्त्री का कार्य करता था और हेमर व इंजन सुधारने का काम करता था। मृतक दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। मनोज की असमय मृत्यु से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।