उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
45 लाख रूपए के गेहूं गबन मामले में सचिव निलंबित, गोदाम सीज

ललितपुर। विकासखण्ड जखौरा की ग्राम पंचायत थनवारा में विगत वर्ष बीपैक्स पर 45 लाख रूपए के गेहूं गबन के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें दोषी पाये सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं गांव में स्थित गोदाम में भरे गेहूं को सीज किया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से सहकारिता विभाग में हडक़म्प मच गया है। विदित हो कि गेहूं के गबन के मामले में सहकारिता विभाग दोषियों को बचाने में लगा हुआ था, मामला शासन में पहुंचने पर लखनऊ पीसीएफ के ईडी एवं झांसी मण्डल सहकारिता डीआर द्वारा जिला मुख्यालय पर आकर बारीकी से जांच की गई थी, जिसके चलते यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।