माताटीला बांध के 21 गेट से 3.50 लाख क्यूसेक जल की निकासी

राजघाट से जारी है की जल आवक, कई गांवों में जलभराव, ग्रामीण अलर्ट पर
तालबेहट। मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते राजघाट बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। माताटीला बांध में जलस्तर बढ़ने से बुधबार की सुबह से गुरुवार की शाम तक लगातार पानी की निकासी की जा रही है। करीब 3.50 लाख तक पानी की निकासी जारी है। माताटीला बांध प्रशासन के अफसर लगातार नजर बनाए हुए है।
माताटीला बांध प्रशासन के अधिकारी बांध में क्षमता से अधिक पानी बढ़ने के बाद से लगातार पानी छोड़ रहे है। बांध के 21 गेट खोलकर करीब 3.5 लाख क्यूसेक पानी की निकासी कर रहे है। माताटीला बांध से बेतवा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। प्रचंड वेग से उफनाई बेतवा से नदी किनारे के कई गांवों की फसलें जलमग्न हो गई हैं, वहीं कई संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं। थानागांव का सम्पर्क मार्ग बीते तीन दिनों से बन्द है। वहीं नदी से सटे हनौता, झरर, बर्मा विहार, भेसनबारा, कन्धारी कलाँ के किसानों की नदी किनारे की फसलें डूब गई है। गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है। राजस्व और सिंचाई विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं। ग्रामीणों को बेतवा नदी के किनारे न जाने की चेतावनी दी गई है।