अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसल का दिया जाए मुआवजा व बीमा राशि

ग्राम बिल्ला के किसानों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ला के किसानों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दिया ज्ञापन में अवगत कराया गया कि ग्राम बिल्ला में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसले पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है किसानों को अब फसलों से कोई आशा नहीं रही है और किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है किसानों ने बताया कि अब उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने की चिंता सताने लगी है पत्र में अवगत कराया गया कि किसानों ने फसल बोने के लिए वेश कीमती बीज खरीदा था जिसके पास पैसा नहीं था उन्होंने कर्ज लेकर फसल बोई थी किंतु प्रकृति की मार के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो गई है ग्रामीणों ने प्रशासन से नष्ट हुई फसल की जांच करवा कर उचित मुआवजा की मांग की है
ज्ञापन पर ग्राम प्रधान कुमार गौरव सिंह, भारतीय किसान संघ ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम राजपूत,पुष्पेंद्र राजपूत बिल्ला, पूर्व प्रधान इंद्रपाल सिंह , रूप सिंह, रामदास, जाहर सिंह, भीकम सिंह, सोन सिंह,श्रीपत, संजीव कुमार, जगभानसिंह, चंदन सिंह, कैलाश सिंह, रामचरन,लीला , सुरेश, निर्मल सिंह, दयाराम, रामकंकन, चंद्रकेश, बलराम, तुलसी नारायण, जवाहर सिंह,सीताराम, भीकम सिंह, अबीर सिंह,वृषभान,जयपाल, जगन्नाथ, भूरा ,दीपचंद, रूप सिंह, जूजू, गजराज सिंह,फूल सिंह ,हुकुम सिंह, महेश,