गंधर्व सिंह लोधी बने वरिष्ठ पेंशनर्स कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष

ललितपुर। वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष राधे कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया है एवं उनके निस्तारण की मांग की गई। बैठक में बताया गया है राजघाट बांध परियोजना से रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को पेंशन न मिलने से उनके सामने परिवार के मर्म पोषण का संकट खड़ा हो गया है। वह लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने शासन से उन्हें पेंशन सुविधा दिलाने की मांग की है। वहीं कार्यकारिणी का विस्तार करते हैं गंधर्व सिंह लोधी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। तो वहीं जयशंकर द्विवेदी, राजाराम गोस्वामी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीश प्रसाद पाराशर कोषाध्यक्ष, बलराम पचौरी प्रचार मंत्री सहित विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है।