भोपाल महापौर ने मोहिया हनुमान मन्दिर पर किये दर्शन

बालाबेहट में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुक्रवार को समापन हुआ जिसमें सम्मिलित हुई मध्यप्रदेश भोपाल महापौर मालती राय एवं साथ में रहे मुन्ना लाल राय उन्होंने मन्दिर पहुंचकर श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन कर हनुमान जी सरकार का आशीर्वाद लिया श्री श्री 1008 श्री अनंत बलवंत हनुमंत लाल जी मोहिया सरकार मंदिर प्रांगण में कथा व्यास जसराम पंडा के मुखारविंद से सप्त दिवसीय कथा श्रवण कराई जा रही थी जिसका पूर्ण आहुति के साथ समापन हुआ कथा श्रवण करने भारी संख्या में महिलाएं धर्म प्रेमी बंधुजन पहुंच रहे हैं मुख्य यजमान के रूप में माधव यादव डारा एवं द्वारका प्रसाद राय रहे मंदिर पुजारी गुड्डू दुबे प्राचीन मोहिया हनुमान मंदिर जो कस्बा बालाबेहट से 2 किलोमीटर दूर स्थित है जहां कल कल करते हुए झरने प्रकृति को चार चांद लगाते हैं ऐसी पवित्र स्थल पर कथा श्रवण कराई गई पूर्ण आहुति के साथ प्रसाद वितरण किया गया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया मोजूद रहे राजेंद्र कुमार राय पप्पू राय महापौर प्रतिनिधि भोपाल,हीरालाल प्रजापति योगेंद्र दुबे प्रदीप यादव अमन राय नीलम यादव के साथ बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु मौजूद रहे