मथुरा दर्शन कर लौट रहे दम्पत्ति का पर्स चोरी 16 हजार रुपये नकद व करीब 36 हजार रुपये का फोन लूटा

जीआरपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की पड़ताल
ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला नमर्दरापुरम के नेहरू वार्ड पिपरिया निवासी मनमोहन पुरोहित पुत्र राधेश्याम पुरोहित ने जीआरपी चौकी में तहरीर दी है। बताया कि वह 30 जून 2025 को मथुरा दर्शन करने के लिए पिपरिया से मथुरा गये थे। दर्शन के बाद उनका आरक्षण 5 जुलाई 2025 को आगरा से ट्रेन संख्या 12191 के कोच संख्या एस-6 की बर्थ नं. 65, 68 व 66 पर था। बताया कि वह परिवार के साथ आगरा से पिपरिया के लिए आ रहे थे। बताया कि सभी लोग खाना-पीना खाकर अपनी-अपनी बर्थ पर सो गये। उसकी पत्नी का लेडीज पर्स ब्लैक कलर का वर्थ नं. 65 पर सिर के नीचे रखकर सो गया। यात्रा के दौरान उसे नींद हो गयी। वह ललितपुर रेलवे स्टेशन के बाद 5 मिनिट पहले उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि सिरहाने रखा उसकी पत्नी का लेडीज पर्स नहीं था। पर्स के अंदर 16 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन जिसकी कीमत 35592 रुपय थी, जो कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जीआरपी पुलिस ने मनमोहन पुरोहित की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।