महिला मित्र की इंस्टाग्राम आई.डी. हैक करने का आरोप

ए.आई. की मदद से आपत्तिजनक फोटो भी किये अपलोड
कोतवाली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। झांसीपुरा जेल चौराहा निवासी रोहित पुत्र विजय ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसकी महिला मित्र की किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेक इंस्टाग्राम आई.डी. बनाकर ए.आई. के माध्यम से उसका चेहरा इस्तेमाल करते हुये आपत्तिजनक फोटो बनाकर अपलोड कर दी है। इस घटना के बाद से उसकी मित्र काफी परेशान है और अज्ञात व्यक्ति उसे इन्स्टाग्राम पर मैसेज भेजकर परेशान करते हुये ब्लैकमेल कर रहा है। पीडि़त ने बताया कि उक्त आई.डी. की सूचना उसकी दोस्त ने उसे दी तो उसने उक्त आई.डी. को अपने फोन में खोलने का प्रयास किया एवं फोरगोट पासवर्ड किया तो उससे एक जीमेल आई.डी. प्राप्त हुयी, जिस पर उक्त इंस्टाग्राम आई.डी. का ओटीपी जा रहा था। उसके दोस्त ने उसे इंस्टाग्राम पर जब साइबर सेल में शिकायत करने की बात कही तो इंस्टाग्राम आईडी डीएक्टीवेट कर दी है। पीडि़त ने मामले की जांच करायी जाकर उक्त आईडी संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (3) व आई.टी. एक्ट की धारा 67 ए के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।