उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

जनपद को मिली सौगात, जल्द खुलेगा नागरिक सुरक्षा विभाग 

 

 

ललितपुर । शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जनपदों में नागरिक सुरक्षा विभाग की स्थापना की जा रही है, ताकि नागरिक सुरक्षा से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा सके। इसी क्रम में विगत दिवस झाँसी के उप नियंत्रक एव कार्यालयाध्यक्ष, नागरिक सुरक्षा जय राज तोमर द्वारा नवसृजित नागरिक सुरक्षा नगर को लेकर जिला के नवागत जिलाधिकारी अमनदीप डुली से भेंट की । इस दौरान तोमर ने नागरिक सुरक्षा के उद्देश्यों, गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। नागरिक सुरक्षा कोर की स्थापना को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने अंकुर श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी को जनपद में नागरिक सुरक्षा संबंधित कार्यों के प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित किया। इस दौरान उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा आपात संचालन केंद्र का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित आपदा विशेषज्ञ द्वारा जिले की आपदा प्रबंधन संबंधी वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा नागरिक सुरक्षा नगर झाँसी की टीम माह में कम से कम दो बार जनपद में आकर प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान करेगी। जिससे जिले में नागरिक सुरक्षा से जुड़े कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित किया जा सके। इस बैठक में सहायक उप नियंत्रक सुनील कुमार सिंह, आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *