घर में चोरी करते पकड़े जाने पर महिला से मारपीट

पाली । थाना पाली अन्तर्गत ग्राम पटउवा में गांव का ही एक युवक एक घर में चोरी करते पकड़ा गया । पकड़े जाने पर युवक ने गृहस्वामिनी की मारपीट कर धमका कर भाग गया ।
ग्राम पटउवा निवासी अंतिम पुत्र नंदलाल ने थाना पाली पुलिस को लिखे प्रार्थनापत्र के माध्यम से बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे उसकी पत्नी घर में खाना बना रही थी तभी मौका देख एक गांव का ही एक व्यक्ति उसके घर में घुस आया और गोदरेज का लॉक तोड़ उसमें रखे पांच हजार रुपए लेकर भागने लगा । घर में खटपट की आवाज सुन महिला उस कमरे में पहुंची और उसे पकड़ने का प्रयास किया तो घर में घुसे युवक ने महिला के साथ मारपीट कर दी । शिकायतकर्ता ने बताया कि घर में घुसे चोर ने कुछ नगदी मुंह में चबाने का प्रयास किया तो कुछ नोट उसने फाड़ दिए और धमका कर भाग खड़ा हुआ । ग्रामीण ने एक नामजद युवक पर चोरी के आरोप लगाते हुए उस पर कार्यवाही की मांग की ।