उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं यहां के निवासी

ललितपुर के जाखलाेन में लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। विकास खंड बिरधा की ग्राम पंचायत भारोन के मजरा मुंडारी गांव के बीचों बीच सौर नदी बहती है। पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी उफान पर आ गई है। आधा गांव इस ओर ताे आधा गांव दूसरी ओर। ग्रामीणों ने बताया दूसरी ओर गांव में राशन मिलता हे जिससे मजबूरी में नदी को पार करके उस ओर जाना पड़ता है। वहीं बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरी ओर बने आठवीं तक स्कूल में जाना पड़ता है। पिछले 25 वर्षों से यही सिलसिला चल रहा है।

सौंर नदी पार कर मरीज को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाते वीडियो आया सामने, सिस्टम की खुली पोल
ललितपुर। वीडियो ने ग्रामीण अंचलों के विकास की पोल खोल कर रख दी है। जहां बिरधा के भरोन मुंडारी के पास से निकली सौर नदी से कुछ युवक तेज बहाव पानी के बीच एक मरीज को अस्पताल ले जाते हुए दिखे। बताया गया है कि सौर नहीं उफान के चलते कई वर्षों से ग्रामीण यह समस्या भोगते आ रहे हैं। सवाल यह उठता है कि बिना किसी लाइफ सपोर्ट जैकिट पहने लोग गहरी नदी पार कर रहे हैं, ऐसे में कोई जनहानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *