जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए निर्देश, इंस्पायर अवार्ड के लिए चिन्हित होगे विद्यार्थी

ललितपु। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह ने आज जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ एक बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत विद्यार्थी की सहभागिता सुनिश्चित करना था।
सिंह ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय से कम से कम पांच छात्राओं को मॉडल निर्माण के लिए चिन्हित किया जाए और उनका पंजीकरण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर समय से पूर्व कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना से विद्यार्थी में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है।
बैठक में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चयनित विद्यार्थी को विद्यालय स्तर पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाए और उनके मॉडल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जिले का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो सके।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों से अपेक्षा की कि वे योजना को गंभीरता से लें और निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करें। बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे ।