सैदपुर गांव में बुजुर्ग महिला की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला, परिजनों ने गांव के ही युवक पर लगाए आरोप

ललितपुर (महरौनी)। कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम सैदपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव की 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला गोरी बाई पत्नी मुकुंदी की धारदार हथियार से गर्दन पर हमला किया गया । गंभीर रूप से घायल अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही महरौनी पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को संज्ञान में लिया। वहीं कोतवाली प्रभारी और क्षेत्राधिकारी स्वयं सामुदायिक केंद्र पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात की।
महिला के परिजनों ने गांव के ही युवक पंचू कुशवाहा पुत्र नंदराम उम्र 32 वर्ष पर हत्या और चोरी का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पंचू कुशवाहा ने घर में घुसकर हत्या का प्रयास किया और साथ ही घर से सामान भी चुराने का प्रयास किया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है, और जल्द ही सच्चाई सामने लाकर आरोपित को कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।