उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सेमरा भाननगर में कोटे की दुकान से घटतौली का वीडियो आया सामने, बांट रखकर तौल रहा था खाद्यान्न, शिकायत पर दी धमकी

ललितपुर। विकासखण्ड बिरधा के ग्राम सेमरा भाननगर में कोटे की दुकान पर बड़ी धांधली सामने आयी है। जहां कोटेदार झगड़ू पांच किलो राशन तौलतेन समय तराजू में एक बांट रख रहा था। घटतौली का एक महिला ने इस धांधली का विरोध किया।विरोध करने पर कोटेदार ने महिला से धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर राशन लेना है तो इसी तरह लेना होगा, यहां ऐसे ही राशन दिया जाता है। जबकि प्रशासन द्वारा राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। कोटेदार की इस मनमानी से पूरा गांव परेशान हैं।