संदिग्धावस्था में महिला की मौत, परिजनों ने जताई सांप के डसने से मौत की आशंका

ललितपुर। कोतवाली महरौनी के ग्राम रमेशरा में एक महिला खेत पर काम करते समय संदिग्धावस्था में हालत बिगड़ गई, परिजन उसे उपचार के लिए महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों द्वारा किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत की आशंका जताई है।
कोतवाली महरौनी के ग्राम रमेशरा निवासी 25 वर्षीय अभिलाषा पत्नी अरविंद राजपूत शनिवार की सुबह खेत पर काम रही थी, तभी उसकी हालत बिगड़ गई, परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के परिजनों का कहना है कि अभिलाषा शनिवार की सुबह खेत पर काम कर रही थी, तभी सांप ने उसके पैर में डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतका के एक पुत्र व एक पुत्री है। अभिलाषा की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी।