शराब के नशे में धुत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र के ग्राम नैनवारा निवासी युवक ने शराब के नशे में धुत होकर नीम के पेड़ पर चढक़र फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक शराब के नशे में धुत था, युवक की मां द्वारा भी उसे दो बार रोका गया था, लेकिन इसके बाद भी युवक नहीं माना और उसने फांसी लगा ली।
कोतवाली महरौनी क्षेत्र के ग्राम नैनवारा निवासी 27 वर्षीय रूद्रभान पुत्र भागीरथ ने शुक्रवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और नीम के पेड़ पर चढक़र फांसी लगाने का प्रयास करने लगा, जानकारी मिलने पर युवक की मां ने उसे दो बार रोका, लेकिन इसके बाद भी युवक नहीं माना, मां के जाने के बाद युवक 25 फुट ऊंचे नीम के पेड़ पर चढ़ गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि रूद्रभान घर में अकेला था, उसके पिता शिक्षामित्र है, युवक के चार पुत्रियां व एक पुत्र है।