मोटर के तार जोड़ते समय युवक को लगा करंट, मौत

ललितपुर। ग्राम इमलिया में धान की रोपाई के लिए मोटर के तार जोड़ते समय एक युवक युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया, परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि थाना नाराहट के ग्राम इमलिया निवासी 30 वर्षीय भुजबल लोधी धान की रोपाई के लिए खेत पर लगी मोटर को चालू कर रहा था, इसी दौरान वह विद्युत प्रभावित तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक के दो पुत्र व दो पुत्रियां है वह खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, वह चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। मृतक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।