उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पारिवारिक विवाद में पुत्र ने की मां से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

ललितपुर। थाना जाखलौन क्षेत्र के ग्राम कपासी में पारिवारिक विवाद ने उस समय गंभीर रूप ले लिया जब एक पुत्र ने अपनी ही मां के साथ मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कपासी निवासी गेंदावाई पत्नी स्व. प्रकाश चंद ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनका पुत्र सोनू सिंह पुत्र स्व. प्रकाश चंद लंबे समय से घरेलू विवाद को लेकर तनाव में रहता था। बीते दिन उसने गाली-गलौज करते हुए अपनी मां से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115(2), 352 व 351(3) में मामला पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी।