उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
रेल हादसे में बुजुर्ग किसान की दर्दनाक मौत

खेत की रखवाली को जा रहे थे
ललितपुर। ललितपुर से झांसी की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दैलवारा रेलवे स्टेशन के आगे, गेट नंबर 333 के पास खम्मा नंबर 1050 के नजदीक अमर सिंह उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र धर्म सिंह, निवासी ग्राम वाख्तर की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, अमर सिंह अपने खेत की फसल की रखवाली करने जा रहे थे। इसी दौरान वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।