एक साल बाद भी नहीं सुधरे मेडिकल कॉलेज के रास्ते, मरीज और आम लोग हो रहे परेशान

ललितपुर । लगभग एक वर्ष पूर्व शिकायतों और चर्चाओं के बावजूद मेडिकल कॉलेज के हालात जस के तस बने हुए हैं। कॉलेज की प्रशासन विभाग पहुंचने वाला मार्ग बदहाल स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह कीचड़ और जलभराव की समस्या है, जिससे गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं लगता। गंदगी के ढेर और बहता गंदा पानी न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है, बल्कि आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से डायलिसिस सेंटर और पैथोलॉजी लैब में इलाज व जांच के लिए आने वाले सैकड़ों मरीजों को इस रास्ते से गुजरना पड़ता है।
डायलिसिस के लिए नियमित रूप से आने वाले मरीजों के लिए यह रास्ता परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं, पैथोलॉजी लैब में रोज सैंकड़ों मरीजों की जांच होती है, लेकिन रास्ते की बदहाली मरीजों की परेशानी को और बढ़ा देती है।
इस रास्ते से होकर सखी वन स्टॉप सेंटर और आभासीय कॉलोनी का भी आवागमन होता है। कॉलोनीवासी भी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों और मरीजों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस रास्ते की मरम्मत कराए, ताकि मरीजों, कॉलोनीवासियों और आमजन को राहत मिल सके।