डॉ. सौरभ साठे द्वारा लि-फोर्ट 2 लेवल के चेहरे की मल्टिपल फ्रैक्चर की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न

ललितपुर, सिद्धि विनायक ईएनटी एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, ललितपुर में फैसियोमैक्सिलरी सर्जन डॉ. सौरभ साठे द्वारा लि-फोर्ट 2 लेवल के चेहरे की जटिल और बहु-अस्थिभंग (मल्टिपल फ्रैक्चर) की सर्जरी पूर्ण बेहोशी (जनरल एनेस्थीसिया) में सफलता पूर्वक सम्पन्न की गई। यह सर्जरी तकनीकी दृष्टि से अत्यंत चुनौतीपूर्ण मानी जाती है।
इस सर्जरी में मरीज के चेहरे की मध्य रेखा में स्थित अस्थियों के कई हिस्सों को पुनः संयोजित किया गया, जो गंभीर दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे। ऑपरेशन के दौरान उन्नत उपकरणों और आधुनिक सर्जिकल तकनीकों का उपयोग किया गया।
डॉ. साठे ने बताया कि मरीज अब स्थिर है और स्वस्थ रूप से ठीक हो रहा है। अस्पताल के संचालक डॉ.अनुपम मिश्रा ईएनटी सर्जन व मेडिकल स्टाफ की कार्य कुशलता और टीम वर्क के कारण यह सर्जरी उचित दरों पर संभव हो सकी।
सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के संचालक डॉ.अनुपम मिश्रा द्वारा यह उपलब्धि न केवल ललितपुर बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, क्योंकि ऐसे जटिल ऑपरेशन आमतौर पर बड़े महानगरों के सुपरस्पेशलिटी संस्थानों में ही संभव माने जाते हैं।