300 कांवड़ियों का कुंडेश्वर धाम के लिए भव्य प्रस्थान

महरौनी तहसील के ग्राम धवारी से सावन समाप्त होने से पूर्व धार्मिक उत्साह और आस्था से ओत-प्रोत होकर लगभग 300 ग्रामीणों ने कांवड़ यात्रा प्रारंभ की। भक्तों ने बुंदेलखंड के कैलाश कुंडेश्वर धाम के लिए हर-हर महादेव के जयकारों के साथ प्रस्थान किया।
सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर शिवभक्तों ने महादेव को जल अर्पित करने हेतु कांवड़ उठाई और गांव से भव्य शोभायात्रा के रूप में रवाना हुए। यात्रा में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की भी भागीदारी देखने को मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल छा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह यात्रा सद्भाव, आस्था और संस्कृति की प्रतीक है। यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान, विश्राम और मेडिकल सहायता की भी व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों का यह जत्था कुंडेश्वर धाम पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेगा और समृद्धि, सुख-शांति की कामना करेगा।
यह धार्मिक यात्रा गांव में उत्साह और एकता का संदेश देते हुए श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव बन रही है।