‘व्यापार पत्रिका’ के विशेषांक का हुआ विमोचन

जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने ‘व्यापार पत्रिका’ के विशेषांक का किया विमोचन
व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
ललितपुर।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त जिलाधिकारी अमनदीप डुली से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया तथा व्यापार मंडल द्वारा प्रकाशित “व्यापार पत्रिका” के वित्तीय वर्ष विशेषांक का भव्य विमोचन उनके कर-कमलों से कराया।
इस अवसर पर मंडल के जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बताया कि “व्यापार पत्रिका” उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की व्यापारिक गतिविधियों को समाहित करती है और व्यापारियों को नियमित रूप से व्यापार व उद्योग की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराती है। यह पत्रिका अब प्रदेश व्यापारी जगत का दर्पण बन चुकी है।
जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में व्यापार, उद्योग एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन तत्पर है। व्यापार से जुड़ी किसी भी समस्या को लेकर व्यापारीगण कभी भी सीधे संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर
अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, दीपक जैन, आरिफ पठान, ब्रजेश ताम्रकार, पप्पु करीम राइन, ओम ताम्रकार, मो. इब्राहिम, देवेंद्र ठाकुर, इदरीश राईन, आशीष कब्यांजलि, अमित अग्रवाल सहित कई व्यापारीगण उपस्थित रहे।