तेरह माह पूर्व हुई दुर्घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम, मचा कोहराम

ललितपुर। थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम देवरी में विगत तेरह माह पूर्व दो बाइकों की भिडंत में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की शनिवार को घर पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया गया है कि विगत तेरह माह पूर्व ग्राम देवरी निवासी 25 वर्षीय पवन पुत्र हरगोविन्द पटेल बीते वर्ष की जुलाई माह में किसी काम से मोटरसाइकिल से जामनी गया हुआ था। काम निपटाने के बाद जब वह वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा, तभी सामने से तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने झांसी रेफर कर दिया था। जहां वह बेहोशी की हालत में लगातार एक वर्ष से अधिक समय तक भर्ती रहा, माह जून में परिजन उसे घर ले आए थे, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।