उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पिता-पुत्र पर एस.सी.एस.टी. एक्ट का मामला दर्ज

ललितपुर। कोतवाली महरौनी के ग्राम बैरवारा निवासी गुडडू रजक उर्फ गनेश प्रसाद पुत्र परमू ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीते शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे वह खेत पर जा रहा था। तभी गांव के पप्पू राजा पुत्र भगवत सिंह, नीरज राजा पुत्र पप्पू राजा ने गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दोनों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया और फिर लाठी-डण्डों से मारपीट कर दी। आरोप है कि पिता-पुत्र ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 115 (2), 351 (3) व एस.सी. एस.टी. एक्ट की धारा 3 (1)(द), 3 (1)(घ), 3 (2)(व्ही.ए.) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।