उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
ग्राम अण्डेला से अमझरा तक निकाली कांवड़ यात्रा

ललितपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत अण्डेला के लोगो ने मिलकर काबड यात्रा निकाली जिसमे पुरूष महिलाओ और बच्चो ने मिलकर भाग लिया और अण्डेला के बद्रीनाथ मंदिर से जल भरकर अमझरा सरकार के दरवार मे बिंदयाचल पर्वत पर विराजमान शिव शंकर भोलेनाथ के लिए जल भरकर सभी श्रेदालुओ ने काबड को अपने कंधो पर लेकर नंगे पैर प्रास्थान किया और शिव के गानो पर नाचते हुए ग्राम अण्डेला से निकलकर ग्राम टीला बिरधा पटउआ बगरिया बैटना गौना से अमझरा सरकार परिसर पर पहुंच कर बिंदयाचल पर बिराजमान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भोजन प्रसाद किया काबड यात्रा मे गांव के बूढे बुजुर्ग युवा माताये और बहिनौ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ