उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
विकास भवन परिसर में आवारा पशुओं का आतंक, सुरक्षा और स्वच्छता पर खतरा

ललितपुर । विकास भवन परिसर में इन दिनों आवारा पशुओं की आवाजाही चिंता का विषय बन गई है। परिसर में गाय, बैल और कुत्तों जैसे आवारा पशु खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है, बल्कि परिसर की स्वच्छता भी बुरी तरह प्रभावित हो है। कर्मचारियों और आम नागरिकों ने बताया कि कई बार पशु कार्यालय के दरवाजों तक पहुंच जाते हैं, जिससे कामकाज में बाधा उत्पन्न होती है। इसके अतिरिक्त पशुओं द्वारा फैलाई गई गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए। आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर पालिका तत्काल कार्रवाई करे।