सांप के काटने से बिजली कंपनी कर्मचारी की मौत

ललितपुर जिले के चिकलौआ स्थित पावर जनरेशन कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी की बीती रात सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बलिया के थाना नरही क्षेत्र के गांव अभाव निवासी 30 वर्ष अजय कुमार पुत्र श्याम कुमार जो पिछले कुछ महीनों से चिकलौआ गांव में रहकर एक निजी बिजली उत्पादन कंपनी में रीडर के पद पर कार्यरत था। वह अपने भाई पिंटू के साथ किराए के मकान में रहता था।
बीती रात अजय कुमार घर के बाहर सब्जी के ठेले पर सो रहा था, तभी रात के समय उसे सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर भाई व आस पास के लोगों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाई पिंटू ने बताया कि मृतक चार भाई एक बहनों में दूसरे नंबर का था और उसके तीन पुत्र है।