उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मड़ावरा में यातायात व्यवस्था हुई ध्वस्त, सड़क जैम में काफी देर फंसी रही एम्बुलेंस

 

 

सड़क किनारे पसरा दुकानों का अतिक्रमण

मड़ावरा। तहसील मुख्यालय पर मुख्य सड़क पर यातायात व्यवस्था सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है, बेरियर थाने के सामने से गिरार तिराहे तक मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कई-कई बार जाम लगने से वाहन चालकों एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो रोड जाम इतना भीषण होता है कि एम्बुलेन्स तक को रास्ता नहीं मिल पाता जिससे उसके भीतर मरीजों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। बीते रोज भी बेरियर चौराहे पर जाम लगने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही एम्बुलेंस काफी देर तक फंसी रही। कस्बे की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में स्थानीय पुलिस द्वारा कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई दे रही। शाम के समय स्थानीय पुलिस द्वारा पैदल गश्त के समय फुटपाथी दुकानदार सड़क से नीचे हो जाते हैं लेकिन पुलिस के वापस लौटते ही सड़क पर उनका कब्जा हो जाता है। वहीं दुकानदारों का काफी सारा सामान दुकान के बाहर फुटपाथ तक पसरा रहता है जिसके चलते सड़क की चौड़ाई काफी कम हो जाती है। दुकानों के सामने बेतरतीब खड़े कार, ट्रैक्टर, लोडिंग एवं दो पहिया वाहनों के चलते भी कस्बे में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। बेरियर चौराहे के आसपास सब्जी और फल विक्रेताओं द्वार भी खासा अतिक्रमण किये जाने से भी सड़क पर वाहनों को आसानी से गुजरने में परेशान होना पड़ता है।

 

बॉक्स:

नाकाफी रही अतिक्रमण के खिलाफ पहल

मड़ावरा। कस्बे में ध्वस्त यातायात व्यवस्था के बावत शांति समिति की बैठकों में कई बार समस्या रखी जाने पर पूर्व एसडीएम रोशनी यादव द्वारा पहल करते हुये फुटपाथी दुकानों को चेतावनी देते हुये सड़क पटरी खाली कराई गई थी लेकिन बाद में उनका स्थानांतरण हो जाने एवं पुलिस के ढुलमुल रवैये से हालात जस के तस हो गये।

 

सब्जी मंडी हाट-पैठ में बांधे जा रहे मवेशी

मड़ावरा। ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपये ख़र्च करके थाने के पीछे बेहतरीन हाट-पैठ बनवाया गया है जहां सब्जी, फल विक्रेताओं एवं ग्राहकों के लिये पेयजल, साफ-सफाई, वाहन पार्किंग आदि के लिये काफी अच्छी व्यवस्था हैं लेकिन सब्जी विक्रेताओं की मनमानी के चलते खाली पड़े हाट-पैठ में मवेशी बांध कर तबेले की तरह उपयोग किया जा रहा है। नागरिकों की मांग है कि सब्जी विक्रेताओं को हाट-पैठ पर व्यवस्थित कराया जाये ताकि मुख्य सड़क पर रोड जाम की समस्या समाप्त हो सके।

 

 

इनका कहना है-

मड़ावरा। कस्बे में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिये राजस्व, पुलिस, पंचायतराज एवं लोक निर्माण विभाग से तालमेल बनाकर अतिक्रमण के खिलाफ शीघ्र ही अभियान चलाया जायेगा, ताकि त्यौहारों समेत आम दिनों में भी रोड जैम की समस्या न हो।

शैलेन्द्र चौधरी

एसडीएम मड़ावरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *