बजरंग सेना संगठन की वार्षिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

बजरंग सेना संगठन की वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन सिंचाई विभाग के सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई
जिसमें मुख्यातिथि के रूप में बिहार के बेगूसराय से राष्ट्रीय महासचिव प्रभात सिंह जी रहे
विशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर खड़ेरा रहे
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर ने की
कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ से हुईं बैठक का संचालन जिला महासचिव जयराम सेन ने किया
प्रथम बार ललितपुर आगमन पर आए अतिथि राष्टीय महासचिव का जिले की कार्यकारिणी द्वारा बुके भेट कर फूल मालाओं को पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया सभी मातृ शक्तियों महिला मोर्चा की पदाधिकारियों का सम्मान राष्टीय महासचिव जी ने किया….
सभी नगर के पदाधिकारीयो द्वारा प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर खड़ेरा जी का सम्मान स्वागत किया गया सभी तहसील ब्लॉक के पदाधिकारियों द्वारा जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर जी का स्वागत अभिनंदन किया गया
डॉक्टर दीपक पस्तोर ने संगठन की कार्यप्रणाली और संगठन द्वारा किए जा रहे सभी जनहित के मुद्दों से राष्ट्रीय महासचिव जी को अवगत कराया जो संगठन द्वारा उठाएं गए….!!
मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में ललितपुर जिले की टीम के अनुशासन और टीम की एकता की तारीफ करते हुए एकजुट होकर सदैव सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा करने की बात कही..उन्होंने लव जिहाद के मामले पर कड़े शब्दों से जिहादियों पर गुस्सा प्रकट करते हुए भारतीय संस्कृति को नष्ट करने की बात कही….पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने पर आपरेशन सिंदूर के सफल मिशन के लिए उन्होंने भारतीय सेना और रक्षा मंत्री का आभार सहित अभिवादन किया..
प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर खड़ेरा ने सभी बजरंग सेना के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने और गौ माता की सेवा करने की बात कही
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतिभा कौशिक जी ने प्रतिदिन दो रोटी गाय को खिलाने की बात कही और सभी मां बापो को अपनी बेटियों महिलाओं को आधुनिकता असभ्यता से दूर रखने से बचाने की बात कही…
कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि द्वारा संगठन में शामिल हुए सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र सौंपा गया ओर उनका संगठन में स्वागत किया गया….
राष्ट्रीय महासचिव प्रभात सिंह को सभी बजरंग सेना ललितपुर जिले के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट की गई…
बैठक के अंत में जिला संयोजक श्री खुसाल समैया जी ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर खड़ेरा,प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा कविता पस्तोर,जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रतिभा कौशिक,जिला प्रभारी रामकुमार तिवारी,जिला संयोजक ख़ुसाल समैया,जिला मुख्य सलाहकार विकास सोनी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक नायक,जिला प्रभारी महिला मोर्चा ममता तिवारी,जिला उपाध्यक्ष गीता पटेल,जिला मीडिया प्रभारी पुष्पा झा,नगर अध्यक्ष राजकुमारी दुबे,जिला महासचिव उर्मिला राजा,जिला सचिव छाया गोस्वामी,नगर उपाध्यक्ष बबीता दुबे,जिला उपाध्यक्ष आदेश तिवारी,जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह बुंदेला,जिला महामंत्री रानू राजा बुंदेला प्रधान जैरवारा,जिला संगठन महामंत्री संजय सिंह लोधी,जिला संगठन मंत्री संजू सेन बुढ़वार,जिला मंत्री अजय दुबे,जिला सचिव गजेन्द्र नायक, तहसील अध्यक्ष मोनू तिवारी टोरिया,नगर संयोजक जितेंद्र नायक,नगर महामंत्री प्रमोद तिवारी,जिला कार्यकारिणी सदस्य सोन सिंह राजपूत,सदस्य उपदेश आचार्य युवा मोर्चा पूर्व नगर अध्यक्ष आदर्श दुबे, वेदांश मिश्रा,कृष्ण कुमार कुशवाहा,आदि सभी कार्यकर्ता सदस्यगण मौजूद रहे…!!