मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाएं बरकरार, परिजन ने मरीज को पीठ पर लादकर भर्ती कराया

ललितपुर । मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला सोमवार को सामने आया, जब एक मरीज को इलाज के लिए वार्ड में भर्ती कराना पड़ा, लेकिन उसे स्ट्रेचर या व्हीलचेयर तक उपलब्ध नहीं हो सकी।
बताया जा रहा है कि मरीज को चलने-फिरने में कठिनाई थी और तुरंत उपचार की आवश्यकता थी। लेकिन जब परिजनों ने स्ट्रेचर या व्हीलचेयर की मांग की, तो उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली। मजबूरी में परिजनों ने मरीज को अपनी पीठ पर उठाकर वार्ड तक पहुँचाया। यह दृश्य देख अन्य मरीज व तीमारदार भी आक्रोशित नजर आए।
स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है। ऐसे में गंभीर मरीजों को इलाज तक पहुँचाना एक चुनौती बन गया है।