उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
छात्रा की साइकिल चोरी, CCTV में कैद हुआ संदिग्ध,

ललितपुर । महरौनी कोतवाली क्षेत्र के अथाईपुरा मोहल्ले में एक छात्रा की साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। बीते दिवस लगभग 11 बजे जब छात्रा सरस्वती , पुत्री धर्मेन्द्र सिंह निवासी पड़वां, पास के ही एक ट्यूटर आज़ाद सिंह चौहान के पास पढ़ाई कर रही थी।
तभी पास ही स्थित राजेश साहू की किराना दुकान के बगल वाली गली से एक अज्ञात चोर छात्रा की साइकिल चोरी करके ले गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, हालांकि फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
इस मामले में छात्रा के पिता ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जल्द से जल्द साइकिल बरामद करने की माँग की है।