उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर जताई चिंता, प्राचार्य से की चर्चा

ललितपुर । राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने आज मेडिकल कॉलेज का दौरा कर वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर गहरी चिंता जताई। कॉलेज में मरीजों को हो रही समस्याओं के संबंध में उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य से विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कॉलेज प्रशासन से कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को सुविधा देना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाए।
प्रधानाचार्य ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले समय में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।