महरौनी तहसील के पठा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

महरौनी तहसील क्षेत्र के पठा मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा पावर प्लांट के समीप हुआ, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक सवार महरौनी से पठा की ओर जा रहा था, जिसे चला रहे व्यक्ति का नाम चाली यादव पुत्र मूलचंद्र उम्र 32 वर्ष निवासी बारेपतरा बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर से पठा से महरौनी की ओर आ रही बाइक पर दो युवक सवार थे — संदीप अहिरवार पुत्र बालचंद्र उम्र लगभग 22 वर्ष तथा नंदराम पुत्र मुरली उम्र लगभग 30 वर्ष, दोनों निवासी दिगवार।
तेज रफ्तार और सड़क पर नियंत्रण खोने के चलते दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को बुलाया गया, जिसके माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।वही 112 पुलिस और 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को महरौली सामुदायिक केंद्र लाया गया।
वहां से डॉक्टरों द्वारा हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।