बज्रपात से बचाव के उपाय-प्रशिक्षण के लिए जागरूकता रथ रवाना

डीएम अमनदीप डुली ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
एलईडी वैन, नुक्कड़ नाटक और जनचौपाल से बताये जायेंगे बचाव के उपाय
चार ग्रामों में 5 से 11 अगस्त तक भ्रमण करेगा वज्रपात सुरक्षा रथ
ललितपुर। जनपद में बज्रपात/आकाशीय बिजली से बचाव व जनजागरुकता हेतु भारत सरकार/एनडीएमए के द्वारा वज्रपात सुरक्षा रथ और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा, जिस हेतु सोमवार को जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने कलैक्ट्रेट परिसर से वज्रपात सुरक्षा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह सुरक्षा रथ 5 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक जनपद के 4 ग्रामों एरा, अनौरा, सैदपुर और कुम्हैड़ी में भ्रमण करेगा और चौपालों का आयोजन भी किया जाएगा। बताया गया कि 5 अगस्त को ग्राम एरा, 6 अगस्त को अनौरा, 7 और 8 अगस्त को सैदपुर तथा 11 अगस्त को कुम्हैड़ी के विद्यालयों/सचिवालयों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक वज्रपात से बचाव हेतु जनचौपालों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जागरुकता दल के सदस्यों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जनसमूह को आपदाओं से बचाव हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश निर्गत किये हैं कि वे निर्धारित दिनांक को जागरुकता दल को अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगेे और जनचौपाल के दौरान उपस्थित रहेंगे।