ललितपुर मेडिकल के पैथोलॉजी लैब में मशीन खराब, नहीं हो रही जांच मरीजों के परिजनों ने किया हंगामा

ललितपुर । एलएफटी मशीन खराब होने से परेशान मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया। मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही, जिससे इलाज को आने वाले मरीज को परेशानी हो रही हैं । मेडिकल कॉलेज में एलएफटी मशीन खराब, मरीजों को हो रही भारी परेशानी आए दिन पैथोलॉजी में कुछ न कुछ समस्या होने से सैकड़ो मरीको को परेशानी होना पढ़ रहा है । अब पैथोलॉजी विभाग में मरीजों के लिवर फंक्शन टेस्ट एलएफटी के लिए आवश्यक मशीन खराब होने से, सैकड़ों मरीजों को जांच कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एलएफटी टेस्ट, जो लिवर की सेहत का पता लगाने के लिए जरूरी होता है, अब मशीन की खराबी के चलते नहीं हो पा रहा है। इससे मरीजों को निजी लैब की ओर रुख करना पड़ रहा है, जहां जांच महंगी होने के कारण गरीब और सामान्य वर्ग के मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
मरीजों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बावजूद मशीन की मरम्मत नहीं करवाई गई। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि तकनीकी कारणों से मशीन में खराबी आई है और जल्द ही इसे ठीक करा लिया जाएगा।