उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खबर का असर: पीताम्बरा टुडे की ख़बर के बाद जिलाधिकारी ने ललितपुर मेडिकल के एलफटी मशीन सही करने के दिए निर्देश

ललितपुर । पीताम्बरा टुडे की खबर को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मयंक शक्ला को जल्द से जल्द एलफटी मशीन सही करने के निर्देश दिए। इसके साथ अन्य समस्याओं को भी दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए।
गौरतलब है कि आज मेडिकल कॉलेज में सुबह से एलएफटी मशीन खराब होने से परेशान मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया। क्योंकि एलएफटी टेस्ट, जो लिवर की सेहत का पता लगाने के लिए जरूरी होता है, अब मशीन की खराबी के चलते नहीं हो पा रहा है। इससे मरीजों को निजी लैब की ओर रुख करना पड़ रहा है, जहां जांच महंगी होने के कारण गरीब और सामान्य वर्ग के मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस खबर को पीताम्बरा टुडे ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसपर जिला अधिकारी ने समस्या के समाधान हेतु निर्देश जरी किए।