पचौनी में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, माफियाओं को नहीं किसी कार्रवाई का डर

ललितपुर । जनपद के विकासखण्ड जखौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचौनी में इन दिनों अवैध खनन जोरों पर है। खनन माफिया बेखौफ होकर दिन-रात बजरी और अन्य खनिज पदार्थों का अवैध दोहन कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ सदर कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौन साधे हुए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद अब तक न तो कोई कार्रवाई हुई है और न ही खनन माफियाओं पर कोई प्रभाव पड़ा है। भारी वाहन खेतों और सड़कों से लगातार आवाजाही कर रहे हैं, जिससे गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं।
सूत्रों की मानें तो इस अवैध खनन में स्थानीय प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत भी हो सकती है, जिसके चलते कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इस पूरे मामले में प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।