सिंचाई विभाग कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

ललितपुर । जिला महोबा के सिंचाई विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली के ग्राम मसौरा निवासी 58 बर्षीय राम चरन पुत्र सुके कुशवाहा की तबीयत महोबा में विगत दिवस खराब होने पर उसने अपने पुत्र को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद उसका पुत्र हरीशंकर और जीजा सनद महोबा पहुंचे और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
स्थिति गंभीर होती देख प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां से उसे ललितपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के जीजा ने बताया कि मृतक की चार बहनें हैं, जिनमें दो की मृत्यु हो चुकी है। उसके दो पुत्र और एक पुत्री हैं।