उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

बिजली की चपेट में आने से छै भैंसों की मौत

 

पाली तहसील के बालाबेहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजरा डारा का मामला बिजली की चपेट में आने से छै भैंसों की मोके पर मोत हो गाई पशुपालक ने बताया कि गांव के पास पोखर तलैया के पानी में बैठी थी भैंसै वहीं से निकली 11000 वोल्टेज की बिजली लाइन के खंबे के सपोर्ट से अचानक करंट फैलने से छै भैंसों की मोके पर दर्दनाक मौत हो गई लोगों ने बताया कि रोज़ की तरह भैंसें गांव के तलैया के पास चरने जाती थी वहीं तलैया में पानी में बैठ जाने से और बिजली खंबे की सपोर्ट की वजह से करंट फैलने से मौके पर ही 6 भैंसों की मौत हो गई अलग-अलग तीन किसानो की है भैसै पशुपालक की सूचना पर पहुंची पशु विभाग की टीम एवं बालाबेहट पुलिस ने मौके का मोयना कर जांच शुरू कर दी इन किसानों की है भैंसें पशुपालक 1नग सुनील ,1नग रोहित ,1नग रवि,1नग मजलीबहु,एक नग पप्पू यादव ,1नग कलयान सिह निवासी डारा जिन्होंने प्रार्थना पत्र देकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *