कलेक्ट्रेट परिसर में जाम की समस्या को लेकर बार एसोसिएशन ने उठाई आवाज

पार्किंग की मांग पर उप जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
ललितपुर । कलेक्ट्रेट परिसर में आए दिन लगने वाले जाम से नाराज जिला बार एसोसिएशन ने समस्या के समाधान की दिशा में पहल करते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार से मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष एड . हरि सिंह रजपूत व एड. महामंत्री संतोष कुमार यादव ने उप जिलाधिकारी को बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग स्थल के अभाव के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे अधिवक्ता, आमजन और कर्मचारी सभी को भारी असुविधा होती है। बार एसोसिएशन ने सुझाव दिया कि कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य मार्ग पर स्थित खाली पड़ी भूमि पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए ताकि जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
इस पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जल्द ही पार्किंग की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।