नेपाल से आये यात्री का वन्दे भारत एक्सप्रेस से मोबाइल चोरी

ललितपुर। नैपाल देश के काठमांडू राज्य अंतर्गत जीवा में रहने वाले दिवाकर गौतम पुत्र स्व.कोमल प्रसाद गौतम ने जीआरपी पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि वह ट्रेन संख्या 22469 वन्दे भारत एक्सप्रेस में सवार होकर खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के लिए सफर कर रहा था। उन्होंने तहरीर में अपना पीएनआर नम्बर साझा करते हुये बताया कि उनका आरक्षण ट्रेन के कोच संख्या सी-14 की सीट संख्या 10 पर था। सफर के दौरान वह अपनी सीट पर सोया हुआ था, जब उसकी आंख खुली तो वह ललितपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा हुआ था, जहां उन्होंने जांच की तो पाया कि उनका मोबाइल गायब था। मोबाइल गायब होने की सूचना उन्होंने ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीम को सूचना दी। दिवाकर गौतम ने इस प्रकरण की जानकारी हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचकर जीआरपी पुलिस को भी दर्ज करायी। इसके बाद यह जांच ललितपुर जीआरपी पुलिस को स्थानान्तरित की गयी है। जीआरपी ललितपुर पुलिस ने नैपाल निवासी दिवाकर गौतम की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।