मारपीट की घटना, पांच अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज

ललितपुर । थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ पांच युवकों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महेन्द्र सिंह पुत्र अजयपाल सिंह मध्य प्रदेश के चंदेरी वार्ड 21 फतेहाबाद के निवासी हाल निवासी कोतवाली गांधीनगर नई बस्ती ने पुलिस को तहरीर दे कर बताया कि विगत दिवस रात्रि जब वह स्टेशन रोड स्थित बुंदेलखंड होटल के पास अपने ड्राइवर को खाना व रुपये देने गया था। वापस लौटते समय जब वह रेलवे स्टेशन तिराहे से देवगढ़ रोड की ओर मुड़ा, तभी एक मोटरसाइकिल सवार युवक उससे हल्के से टकरा गया। इस पर महेंद्र सिंह ने युवक को संभलकर चलने के लिए कहा, लेकिन वह युवक बिना कुछ कहे वहां से चला गया । इसके बाद जब वादी होटल जैन एंड सन्स के पास पहुंचा, तो वही युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ वहां आया और पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दे कर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3), 352 और 115(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।